टीएनपी डेस्क(TNP DESK):प्रभास की आदिपुरुष फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में थी. तो वहीं रिलीज के बाद इतना विवाद हुआ कि अब फिल्म पर लोगों ने आपत्ति ज्यादा आते हुए केस भी कर दिया है. वही इलाहाबाद कोर्ट के जज ने इस फिल्म के मेर्क्स को खूब लताड़ लगाई है.
इलाहाबाद कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को खूब लताड़ लगाई है
फिल्म के मेकर्स की मुश्किलें हर रोज बढ़ती ही दिख रही हैं. इस फिल्म के डायलॉग्स को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी फिल्म पर आपत्ति जताया है. और कहा कि लगातार कुछ न कुछ ऐसा किया जा रहा है. जिससे सामाजिक भाईचारा खत्म हो रहा है. फिल्म के प्रोड्यूसर को कोर्ट में हाजिर होना होगा. तो वहीं राइटर को इस पर नोटिस बेजा गया है.
'रामायण' के किरदारों को गलत दिखाने की कही बात
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि 'रामायण' के कितने किरदार हैं, जिनकी लोग पूजा करते है. वो यदि अपने आराध्य को गलत तरीके से फिल्माते देखेंगे तो कैसे बर्दाश्त करेंगे. उनको फिल्म में किस तरह से दिखाया गया है? इससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है. देवताओं का अपमान करना और उनको गलत तरीके से दिखाना गलत है.