टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म पठान को जितना इसकी स्टोरी ने दम नहीं दिया होगा उतना विवादों ने दिया है. इसके टीचर जारी होने के बाद से ही पूरे देश में कहीं विरोध हुआ तो कहीं राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई. कई सालों के अंतराल के बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर दीपिका पादुकोण के साथ उतरने जा रहे हैं. कभी फिल्म की अभिनेत्री दीपिका की कथित बेशर्म बिकनी के रंग देश के कई हिस्सों में हंगामा किया. हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध भी किया. आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी देखने को मिली.
25 जनवरी को देश विदेश में रिलीज होगी यह फिल्म
'पठान' फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जा रहा है. इसके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म के निर्माण पर 250 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. 25 जनवरी को देश विदेश में यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान के लिए यह फिल्म बहुत महत्वाकांक्षी है. इसकी सफलता के लिए उन्होंने मक्का मदीना से लेकर वैष्णो देवी के दरबार तक मत्था टेका है. ऊपर वाले की दुआ कितनी काम आती है, वह तो अपनी जगह है. लेकिन विवादों ने इस फिल्म को जबरदस्त चर्चा में ला दिया है. देश विदेश में एडवांस बुकिंग भी फुल हो गई है. इस के गाने तो कई सप्ताह से लोगों की जुबां पर है.'मुझे तो लूट लिया मिलके इश्क वालों ने, बेशर्म रंग कहां देखा दुनिया वालों ने.....'शिल्पा राव की आवाज में इस गाने ने लोगों को मुरीद बनाया है. फिर चलिए फिल्म प्रशंसक इसे देखने को तैयार हैं. टिकट की एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह लग रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी.