टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों सभी तरफ बॉलीवुड के दबंग खान की काफी चर्चा हो रही है, सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग इन दिनों समाचार की सुर्खियां बनी हुई है. जिसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सिक्यूरिटी बढ़ा दी गई है. वहीं फायरिंग की जांच की जिम्मेदारी सीबाआई यानी क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है, वहीं इस मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. अब तक इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसमे अनमोल विश्नोई का नाम सामने आया है, जो कई अन्य मामलों में वांछित है. अनमोल विश्नोई ने सोशल मिडिया के जरीये सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. वहीं अब सभी लोग अनमोल विश्नोई और इस गैंग के बारे में जानने के लिए उत्सुक है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि लॉरेंस विश्नोई गैंग का पूरा इतिहास क्या है, और आखिर क्यों ये लोग सलमान के पीछे पड़े हुए हैं.
लोरेंस बिश्नोई गैंग ने क्यों चलवाई सलमान खान पर गोली
14 अप्रैल की सुबह मुंबई स्थित सलमान के घर के बाहर सुबह जब अचानक फायरिंग हुई तो पूरी मुंबई में हंगामा मच गया.जानकारी दी गई है कि दो बाईक सवार लोग गैलेक्सिया अपार्टमेंट के नीचे आये, और फायरिंग करके फरार हो गये. जिस तरीके से हवाई फायरिंग की गई, उससे एक बात तो साफ है कि अपराधियों का इरादा किसी की जान लेना बिल्कुल नहीं था, उनका इरादा बस चेतावनी देना और अपनी मौजूदगी दर्ज कराना था. वहीं कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए एक चेतानवनी भरा पोस्ट सलमान खान के लिए किया.
ये बस ट्रैलर था यदि अब भी नहीं सुधरे, तो........
इस पोस्ट में सलमान खान को चेतावनी देते हुए साफ कहा गया था कि ये बस ट्रैलर था यदि अब भी नहीं सुधरे, तो फैसला यदि जंग से हो तो जंग ही सही. तुम समझ जाओ की हमारी ताकत कितनी है अब हमें परखने की गलती मत करो. यह पहली और आखरी वार्निंग है. इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी. वहीं इस मामले में अंडरवल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का नाम भी सामने आया है, गैंग के लोगों ने सलमान को कहा है कि जिस दाउद इब्राहिम और छोटा शकील की संरक्षण में बैठे, उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं. बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं. जय श्री राम, जय भारत,लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप.
पढ़ें कौन है लॉरेंस विश्नोई
आज सब तरफ लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा हो रही है सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद यह नाम इन दिनों सुर्खियां बना हुआ है. वहीं लोगों की मन में इस गैंग के बारे में जानने की उत्सुकता है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सलमान खान से क्या लेना देना है,लॉरेंस बिश्नोई का उनसे क्या दुश्मनी है और लॉरेंस बिश्नोई का इतिहास क्या रहा है,तो हम आपको बता दे कि 32 साल के लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का धत्तांरावली गांव का रहने वाला है, छात्र राजनीति के रास्ते उसने अपराध की दुनिया में ऐसे कदम रखा कि लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी और देखते ही देखते अपराध की दुनिया में वह बहुत बड़ा गैंग बनकर उभरा. लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सबसे पहली बार हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. वही 2010 में अतिक्रमण का भी मामला दर्ज किया गया.
इस वजह से सलमान खान का दुश्मन बन बैठा लॉरेंस विश्नोई
वहीं मारपीट और फोन लूटने का मामला 2011 में दर्ज किया गया. स्टूडेंट पॉलिटिक्स के रास्ते उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. चंडीगढ़ पुलिस की माने तो लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ शहर में सात fir दर्ज की गई थी. चार मामले में तो उसे बरी कर दिया गया लेकिन तीन मामले अदालत में अभी भी लंबित है. वहीं नेशनल लेवल पर 2018 में लॉरेंस विश्नोई का नाम चर्चा में सामने आया, जब इसके सहयोगी संपत मेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में इसने बताया कि काले हिरण शिकार मामले को लेकर लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की सुपारी दी थी,आपको बता दें कि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था, और राजस्थान में विश्नोई समाज के लोग काले हिरण को शुभ मानते है, लॉरेंस भी इसी समाज से आता है, काले हिरण शिकार मामले को लेकर ही लॉरेंस सलमान खान के जान का दुश्मन बना हुआ है.