टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रयागराज में लगनेवाले महाकुंभ मेले को महज 2 दिन ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में आम लोगों के बीच यहां पहुंचने की होड़ मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ देश की चर्चित हस्तियां भी आस्था की डुबकी लगाने से पीछे नहीं हट रही हैं. एक तरफ जहां बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार्स अब तक प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं तो वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी भैया यानि अक्षय कुमार कहां पीछे हटनेवाले हैं. अक्षय कुमार आज महाकुंभ मेले में पहुंचे और प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाई, सफेद कुर्ता पहनें अक्षय कुमार प्रयागराज पहुंचे थे.अक्षय कुमार के प्रयागराज में डुबकी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रयागराज में बॉलीवुड के खिलाड़ी भैया ने लगाई डुबकी
वहीं दूसरी तरफ भगवा रंग का गमछा लिए अक्षय कुमार माथे पर तिलक लगाकर हाथ जोड़े खड़े दिखायी दे रहे हैं. प्रयागराज में अक्षय कुमार को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग वीडियो बनाने लगे, तो वही कुछ लोग नजदीक आने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन सुरक्षा ने भीड] को दूर रखा. वहीं सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
महाकुंभ में सास संग नजर आयी कैटरीना कैफ
छावा फिल्म से पूरे देश पर छा जानेवाले सुपरस्टार विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची हैं. कैटरीना कैफ सलवार सूट पहने अपनी सास के साथ फोटो में दिखाई दे रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रहा है.आपको बताये कि इससे पहले अनुपम खेर, जूही चावला, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया के साथ कई कलाकार भी महाकुंभ पहुंचकर डुबकी लगा चुके हैं