पटना(PATNA):फिल्म 'पुष्पा-2: द रूल' का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज यानी रविवार का दिन बड़ा होने जा रहा है, क्योंकि आज 17 नवंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत और सुकुमार के निर्देशन वाली इस फिल्म का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में रिलीज होगा.
गर्व की बात है कि इतनी बड़ी सुपरहिट फिल्म का ट्रेलर लांच बिहार में होगा
फिल्म 'पुष्पा 2' के निर्माताओं ने बीते दिनों चौंकाते हुए जानकारी साझा किया कि फिल्म ट्रेलर न तो मायनगरी मुंबई में रिलीज होगा और न ही हैदराबाद या दिल्ली में होगा. जब उनके द्वारा ये बताया गया कि फिल्म का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में रिलीज होगा, तो कई फैंस को काफी सुखद आश्चर्य हुआ.
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मनदाना भी रहेंगे मौजूद
आपको बिहार की राजधानी में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होना बिहार के लोगों के लिए खुशी के साथ गर्व की बात है. बिहार राज्य को इतनी अहमियत दी जा रही है. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. पटना में बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. फैंस के लिए बड़ी बात यह है कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पटना आ रही हैं.