टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में लगातार नये नये खुलासे हो रहे है. अप्रैल महीने हुई इस फायरिंग केस की जिम्मेदारी विश्नोई गैंग ने ली थी, जिसमे सोशल मिडिया पर पोस्ट कर सलमान खान को सुधरने की धमकी दी गई थी.फायरिंग केस में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं इस क्राइम ब्रांच लगातार इस केस की गहनता से जांच कर रही है, जिसमे फिर एक सफलता मिली है.
हरियाणा से छठा आरोपी गिरफ्तारी
आपको बताये कि 14 अप्रैल को जब अचानक सलमान खान के घर पर फायरिंग की खबर लोगों को मिली, तो सभी शॉक रह गये. वहीं इसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई और मामले की जांच में मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच जुट गई. इस मामले में एक सप्ताह पहले ही एक आरोपी की गिरफ्तारी राजस्थान से हुई थी, वहीं एक बार फिर छठे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां कर रही है
मिली जानकारी के मुताबिक छठे आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने हरियाणा से की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम हरपाल सिंह बताया जा रहा है.हरपाल सिंह पर आरोप है कि इसने ही मोहम्मद रफीक चौधरी को पैसे दिये थे और सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी करने को कहा था.आपको बताये कि पुलिस इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां कर रही है, जिसको देखकर कहा जा रहा है कि फायरिंग केस कितना बड़ा है.