टीएनपीडेस्क(TNPDESK): जानें मानें सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के फैंस उनके एक शो के लिए इंतजार में रहते हैं. ऐसे में 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ के मेगा कॉन्सर्ट होने वाले हैं. 10 शहरों में उनके कॉन्सर्ट होने हैं, जिसमें एक दिल्ली भी शामिल है. इस कॉन्सर्ट को लेकर फैंस पागल है, इसे देख दिल्ली पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. लोग बेवकूफ ना बने इसे लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अलर्ट कर रही हैं.
दिल्ली पुलिस ने किया यह पोस्ट
दिल्ली पुलिस लोगों को कॉन्सर्ट की टिकट देने का वादा करने वाले लिंक से जुड़े ऑनलाइन धोखा से सावधान कर रही है. दिल्ली पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, पुलिस की ओर से टेक्स्ट के जरिए दिलजीत के फेमस गाने “ओह पैसे पूसे बारे बिल्लो सोचे दुनिया” इसी सॉन्ग के आधार पर दिल्ली पुलिस ने लिखा कि गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर “पैसे- पूसे देकर अपना बैंड मत बजवा लेना” साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि पैसे पूसे बारे सोच दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया. दरअसल पुलिस की यह एक्टिविटी लोगों को फ्रॉड टिकट बुक करने के लिए है,
इस पोस्ट पर यूजर्स कर रहे मजाकिया अंदाज में कमेंट
वहीं दिल्ली पुलिस की यह पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स की ध्यान अपनी ओर खींच रही है. एक यूजर ने मजाक अंदाज में लिखा कि जब प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद पुलिस अधिकारी बन जाते हैं तो ऐसे मजेदार पोस्ट आते हैं, साथ ही कई यूजर्स उनके पोस्ट पर गंभीरता दिखा रहे हैं तो, कुछ मजाक के अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कई ऐसे यूजर्स है जो दिल्ली पुलिस की वाह वाही भी कर रहे हैं. दरअसल कई फैंस को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट नही मिल पाए जिस कारण लोगफ्रॉड का शिकार न हो जाए इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस लोगों को अलर्ट करने का यह तरिका अपना रही हैं.