☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Entertainment

ऐसी अदाकारा जिसने करियर के पीक पर किया सुसाइड, पढ़ें जिया खान की मर्डर मिस्ट्री  

ऐसी अदाकारा जिसने करियर के पीक पर किया सुसाइड, पढ़ें जिया खान की मर्डर मिस्ट्री   

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड की मायावी नगरी में जितना ज्यादा चमक धमक है, उतना ही ज्यादा उदासी और अंधेरा भी है. लोग इस चमक-धमक की दुनिया में कदम रखते हैं, कुछ तो संभल जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेते हैं. वैसे एक अभिनेत्री है जिया खान जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखते ही सक्सेस पा लिया, लेकिन उस सक्सेस को संभाल नहीं पाई, और जल्द ही उनकी जिंदगी का अंत हो गया. आज हम उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों के बारे में आपको बताएंगे.

करियर के पीक पर आखिर जिया ने क्यों की आत्महत्या

आज हम आपको बॉलीवुड के उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके करियर की शुरुआत के साथ ही उसकी जिंदगी का अंत हो गया. और इनकी मौत इतनी मिस्टीरियस थी कि उनकी मां अब तक उसको भूला नहीं पाई. 30 जून 2013 ये वो दिन है, जिस दिन जिया खान ने मौत को गले लगाया था. भले ही जिया खान ने फांसी लगाकर सुसाइड की थी. लेकिन उनकी मां ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उनकी बेटी ने सुसाईड किया होगा.

मर्डर केस को सुलझाने में पुलिस और कोर्ट को लगा10 साल का समय

जिया खान की मां राबिया खान हमेशा जिया खान के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को ही मौत की जिम्मेदार मानती रही. राबिया खान ने सूरज पंचोली पर जिया को हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. और केस दर्ज कराया. जिसके बाद सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया. लेकिन फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया. जिया खान के मर्डर केस को सुलझाने में पुलिस और कोर्ट को 10 साल का समय लगा. फिर भी इसके तथ्य आज भी दुनिया के सामने नहीं आए. और कोर्ट के फैसले के बाद भी ये एक मर्डर मिस्ट्री बनकर रह गई. तो आज हम आपको इस केस से जुड़े सभी अनजान और अहम कड़ियों के बारे में खुलासा करेंगे. जिससे आज भी लोग अनजान हैं.

हाउसफुल 2 जैसे हिट फिल्म से हुई करियर की शुरुआत

जिया खान ने गजनी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें आमिर खान के साथ उन्हें अभिनय करने का मौका मिला. उसके बाद उन्हें हाउसफुल 2 जैसे हिट कॉमेडी मूवी में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करने और कॉमेडी करने का मौका मिला. जिया खान ने बॉलीवुड में कदम रखते ही कामयाबी पाली थी. और अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रही थी. उनकी फिल्में ठीक-ठाक चल रही थी. और बड़े-बड़े स्टार्स के साथ एक्टिंग करने का मौका भी मिल रहा था. डायरेक्टर साजिद खान ने अपनी फिल्म हाउसफुल में जिया को ब्रेक दिया तो वहीं इसके साथ ही मेगा स्टार अक्षय कुमार और जिया खान के ऊपर एक गाना भी फिल्माया. ये गाना सुपरहिट हुआ. जो आज भी लोगों के जुबान पर बसा है. तो जिया की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आ रही थी.

अचानक मौत की खबर बन गई थी मिडिया की सुर्खियां

वहीं 30 जून 2013 के दिन अचानक ये खबर मिडिया की सुर्खियां बन गई कि जिया खान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. अचानक से उनकी मौत से पूरे देश सहित बॉलीवुड में हाहाकार मच गया. जिया की अचानक मौत से लोग हैरान थे कि आखिर जिया खान ने अपने करियर के पीच पर क्यों अपनी जान दे दी. इस आत्महत्या के पीछे लोगों को मर्डर मिस्ट्री दिख रही थी, तो वहीं कुछ लोग अपने-अपने तरीके से दिमाग लगा रहे थे.

मौत की खबर ने लाखों करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया

जब मौत की खबर आग की तरह पूरे देश में फैली, तो सभी सन्न रह गये. लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था, कि सच में जिया अब हमारे बीच नहीं रही, जिया एक ग्लैमरस हीरोइन थी, उनके करोड़ों चाहने वाले थे, लेकिन उनकी मौत की खबर ने लाखों करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया. और उन्हें दुखी कर दिया. वहीं एकलौती बेटी की मौत की खबर से राबिया खान को सदमा लग गया, कि उनकी बेटी जो कल तक बॉलीवुड पर राज कर रही थी, आज वो उन्हें छोड़कर जा चुकी है. धीरे-धीरे शक का दायरा जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर मडराने लगा. जिया की मां ने सूरज पंचोली पर आत्महत्या के उकसाने का आरोप लगाया. और केस दर्ज कराया.

सूरज पंचोली भी काफी डिस्टर्ब हो गए थे

एक तरफ जहां जिया खान की मां अपनी बेटी की मौत से दुखी थी, तो वहीं कहीं ना कहीं सूरज पंचोली भी काफी डिस्टर्ब हो गए थे, वहीं राबिया खान के आरोपों के बाद तो सूरज पंचोली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था, कि वो जिया खान की मौत से दुखी हो, या फिर राबिया खान के आरोपों का जवाब दें. धीरे-धीरे जांच का दायरा बड़ा और सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया. जिसकी बाद सूरज पंचोली देश की नजर में विलेन साबित हो रहे थे. लेकिन जब पूछताछ की गई तो उनके खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिले और उन्हें बल देती गई.

जिया की मौत मर्डर मिस्ट्री बनकर रह गई

वहीं प्रशासन की ओर से इसे सुसाइड केस करार दिया जा रहा था. क्योंकि जिया खान ने फांसी लगाई थी. लेकिन जिया की मां राबिया खान ने इस बात को मानने से बिल्कुल इनकार कर दिया कि उनकी ने आत्महत्या की है. राबिया ने कहा कि उनकी बेटी इतनी कमजोर नहीं है, कि वो आत्महत्या कर ले. वो अपनी बेटी को बहुत अच्छी तरीके से जानती हैं. वह काफी खुश रहा करती थी, लेकिन सूरज पंचोली ने ही उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया है. वहीं घटना स्तर पर मिले सुसाइड नोट पुलिस की पुलिस ने गहनता से जांच कर रही थी. अंत में पुलिस ने इसे सुसाईड करार दिया और जिया की मौत मर्डर मिस्ट्री बनकर रह गई. और उसका कोई कातिल भी सामने नहीं आया.

मौत के बाद उनके घर से 6 पन्नों की एक चिट्ठी पुलिस को मिली

3 जून 2013 को जिया खान मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गईं. जिया की मौत के बाद उनके घर से 6 पन्नों की एक चिट्ठी पुलिस को मिली. जो जिया खान ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के लिए लिखी थी. इस चिट्ठी के आधार पर जिया की मौत के कुछ ही दिनों बाद सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. वहीं कोर्ट में जिया खान की मां राबिया ने बताया कि उनकी बेटी की मौत एक हत्या है आत्महत्या नहीं.  वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ कि जिया की मौत फांसी पर लटकने की वजह से हुई है. जिसके बाद जुलाई 2013 में सूरज पंचोली को कोर्ट से जमानत मिल गई. उसके बाद सूरज को जिया की मौत में किसी भी तरह की संलिप्तता से बरी कर दिया गया.

जिया की मां ने पीएम तक इस मामले को पहुंचाया

सूरज पंचोली को बेल मिलने पर राबिया खान काफी दुखी थी. और आहत थी तो, वहीं दूसरी तरफ सूरज पंचोली के पिता बेल से खुश थे. कि उनकी बेटी को कम से कम थोड़ी राहत मिली है. धीरे-धीरे इस केस का समय बढ़ता जा रहा था, और 4 से 5 साल बीत गए. लेकिन कोई भी नतीजा सामने नहीं आया. इसके बाद भी जिया खान की मां राबिया खान डटी रही और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी हद तक जा रही थी.

राबिया खान ने सीबीआई से भी इस मामले की जांच करने की मांग की

एक के बाद एक मामले के खारिज होने के बाद भी पीएम तक इस मामले को पहुंचाई. और जांच की मांग की. लेकिन हर हर तरह की जांच से सूरज पंचोली को बरी किया जा रहा था, तो वहीं ऐसा होने पर जिया खान की मां के हाथ पैर फूल रहा थे. और उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर वो करें क्या, तब जाकर राबिया खान ने सीबीआई से भी इस मामले की जांच करने की मांग की. सूरज पंचोली को केस से बरी होने के बाद भी जिया की मां चुप नहीं रहीं. और अक्टूबर में मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई. इसके लगभग एक साल बाद जुलाई में अदालत ने जिया खान की मौत की जांच सीबीआई से कराने पर मुहर लगा दी. जिसके बाद जुलाई महीने में ही सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली ने जिया की मां राबिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा कोर्ट में दायर किया.

2015 के मई महीने में सूरज पंचोली के घर सीबीआई ने रेड मारा

साल 2015 के मई महीने में सूरज पंचोली के घर सीबीआई ने रेड मारा, और इसके एक महीने बाद सूरज को पूछताछ के लिए बुलाया गया. वहीं दिसंबर महीने में जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के खिलाफ सूरज पंचोली पर एक पूरक आरोपपत्र दायर किया गया. लेकिन साल 2016 के अगस्त में सीबीआई ने जिया खान की मौत की वजह के रूप में फांसी की पुष्टि की. और हत्या की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया.

एक के बाद एक हार के बावजूद राबिया ने नहीं मानी हार

वहीं इसके एक महीने बाद ही जिया खान की मां ने एक ब्रिटिश फोरेंसिक एक्सपर्ट जेसन पायने जेम्स को हायर किया. जिन्होंने ये आरोप लगाया कि मौत की साजिश रची गई थी. जेसन पायने जेम्स ने जिया की मौत के बाद ली गई तस्वीरों, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ये दावा किया. वहीं, आदित्य पंचोली ने पायने जेम्स के आरोपों को झूठा करार दिया. फरवरी 2017 में अदालत ने विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने की राबिया की मांग को खारिज कर दिया. सितंबर में राबिया ने अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था. करीब एक महीने बाद सूरज पंचोली ने मुकदमे में तेजी लाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट से अनुरोध किया.

2021 में एक विशेष सीबीआई अदालत को केस सौंप दिया गया

केस का 5 साल बीत गया. लेकिन किसी भी जांच में जिया के मर्डर का कोई सुराग सीबीआई को नहीं मिल रहा था. तब साल 2018 में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सूरज पंचोली के खिलाफ आगे की जांच की याचिका खारिज कर दी. वहीं अभिनेता सूरज पंचोली ने ये भी कहा कि 'मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए है मैं सभी आरोपों की जांच के लिए तैयार हूं. जिसके बाद जिया खान सुसाइड केस साल 2021 में एक विशेष सीबीआई अदालत को सौंप दिया गया.

अप्रैल 2023 को इस मामले में अंतिम फैसला आया

सत्र अदालत ने दावा किया था कि सीबीआई जांच के बाद उसके पास अधिकार क्षेत्र नहीं था. साल 2022 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जिया खान के मामले की नए सिरे से जांच की मांग वाली राबिया की एक और याचिका खारिज कर दी.  जिसके बाद साल 2023 के अप्रैल 28 को इस मामले में अंतिम फैसला आया.

इस तरह जिया की मौत एक रहस्मयी मौत बनकर रह गई

मामले में सूरज पंचोली को जिया खान के सुसाइड नोट में लगाए गए सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. इसके अलावा उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से भी बरी किया गया है. विशेष न्यायाधीश एएस सैय्यद ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'सबूतों की कमी की वजह से अदालत सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकती, इसलिए बरी किया जाता है. इस तरह जिया की मौत एक रहस्मयी मौत बनकर रह गई.

Published at:25 Jul 2023 01:50 PM (IST)
Tags:An actress who committed suicide at the peak of her career boyfriend Sooraj Pancholi was accused read Jiah Khan's murder mysteryactress who committed suicide committed suicide suicidepeak of her careerboyfriend Sooraj Pancholi Sooraj PancholiJiah Khan's murder mysteryJiah KhanENTERTAINMENTBOLLYWOODAKSHAY KUMARJIYA KHANRABYA KHANPM NARENDRA MODIHIGH COURTCBISUPRIME COURTHOUSEFULL MOVIE ACTRESS JIYA KHAN
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.