टीएनपी डेस्क(TNP DESK):साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 AD फिल्म रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरो में खूब धमाल मचा रही है.बड़े बजट में बनी इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर कमल हसन भी काम कर रहे हैं. यह फिल्म पूरी धार्मिक मान्यता पर आधारित इस फिल्म में सभी एक्टर और एक्ट्रेस को शानदार रोल मिला है.जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है प्रभास की फिल्म
सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की कतार लगी है. सबसे ज्यादा लोग प्रभास की एक्टिंग को पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस बड़े बजट में बनी फिल्म की बात की जाए तो इसमें 600 करोड़ के रुपए लगाए गए हैं. जिसका एक बड़ा हिस्सा एक्टर्स की फीस में चला गया है. वही सभी की फीस की बात की जाए तो इसमें सबसे ज्यादा चार्ज प्रभाव और कमल हसन ने लिया है.
प्रभास की नई फिल्म के लिए मोटी रकम वसूला है
सूत्रों की माने तो प्रभास ने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं कमल हसन ने भी कम रोल होने के बावजूद 100 करोड़ रुपये फीस फिल्म मेकर से वसूली है. आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में 35 से 40 करोड़ रुपए दिए गए हैं, अमिताभ बच्चन कमल हसन से कितने बड़े स्टार हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कमल हसन से ज्यादा फीस नहीं मिली है.
पढें फिल्म की एक्ट्रेस को कितनी फीस दी गई है
वही इस फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और दिशा पटनानी की बात की जाए तो दीपिका पादुकोण को 20 करोड़ तो वही दिशा पटनानी को 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं.