टीएनपी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कंद्रा एक बार फिर ED के निशाने पर आ गए हैं. साल 2021 से चल रहे पोर्नोग्राफी केस से जुड़े मामले में एक बार फिर ED राज कुंद्रा के घर और दफ्तरों में छापेमारी कर रही है. आज शुक्रवार की सुबह से ही ED राज कुंद्रा के दफ्तर और घर में छापेमारी कर रही है. इसके अलावा मुंबई और उत्तर प्रदेश में भी करीब 15 जगहों की छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में मोबाइल एप्पस और दूसरे माध्यम से स्ट्रीम की गई पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन और मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में पता लगा रही है.
पिछले 2-3 सालों से एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ED की रडार में हैं. राज कुंद्रा पर आरोप है कि ‘हॉटशॉट्स’ एप्लिकेशन के जरिए स्ट्रीम की गई पोर्नोग्राफी से पैसे कमाने के प्लान में वह शामिल थे. हालांकि, जांच-पड़ताल के बाद अब ‘हॉटशॉट्स’ बंद हो चुका है. बता दें कि, मुंबई पुलिस द्वारा फरवरी 2021 में मड आईलैंड के एक बंगले पर रेड मारा गया था. बंगले में एडल्ट फिल्में शूट की जाती थी. जिसके बाद पुलिस की जांच में एडल्ट फिल मेकिंग में राज कुन्द्रा का नाम सामने आया. जिसके बाद 19 जुलाई 2021 को एडल्ट फिल मेकिंग और इसे एप्प के जरिए सर्कयुलेट करने के आरोप में राज कुन्द्रा को पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट कर लिया गया. वहीं, 21 सितंबर 2021 को जमानत पर राज कुन्द्रा जेल से बाहर आ गए.