टीएनपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का माहौल अभी भक्तिमय है. प्रयागराज में महाकुंभ का दौर अभी जारी है. रोजाना आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. देश विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. इस साल का महाकुंभ खास भी है. क्योंकि, इस बार का महाकुंभ 144 साल पर लगने वाला दिव्य महाकुंभ है. ऐसे में पॉलितकल लीडर्स से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस भी कुंभ में स्नान करने त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता महाकुंभ में डुबकी लगाती नजर आई तो वहीं आज 7 फरवरी को स्त्री फेम एक्टर राजकुमार राव भी महाकुंभ पहुंचे हैं.
आज शुक्रवार को एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. एक्टर महाकुंभ मेले में परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरे हुए हैं. यहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया. इस दौरान एक्टर ने बताया कि वे 12 साल पहले भी कुंभ आए थे. कुंभ जीवन का अद्भुत अनुभव है. कुंभ आने पर एक अलग ही शांति की प्राप्ति होती है और उस शांति से बड़ा सुख कुछ भी नहीं.
बता दें कि, अब तक महाकुंभ मे डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ पार हो गई है. रोजाना सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं, महाकुंभ खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी महाशिवरात्रि को खत्म होने वाला है. महशिवरात्री के दिन आखिरी स्नान की जाएगी.