टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय में वैकेंसी निकली हैं. ये वैकेंसी 1600 पदों के लिए निकाली गई है. बता दें कि मंत्रिमंडल सचिवालय में विभिन्न विभागों का काम रहता है. इसमें कई स्तर के पद होते हैं, जिनमें क्लर्क से लेकर ए-ग्रेड अधिकारी स्तर के पद शामिल हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तारीख 8 जून को है. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी
लोअर डिवीजन क्लर्क और जूनियर सचिवालय सहायक पदों पर नौकरी मिलने के बाद लेवल 2 के तहत 19,900-63,200 रुपये की सैलरी दी जाएगी. वहीं डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 29,200-92,300 रुपए एवं ए ग्रेड डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 25,500-81,100 रुपए तक की सैलरी मिलेगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
एज लिमिट
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। हांलाकि कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है।
एग्जाम पैटर्न
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के तहत 2 स्टेप की परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसमें टियर 1 और टियर 2 परीक्षा शामिल होती हैं. दोनों परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती हैं. टियर 1 परीक्षा 200 अंकों की होगी। वहीं टियर 2 परीक्षा 2 सेक्शन में होगी.