टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईएएफ ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बीते दिन यानी कि 17 मार्च, 2023 से शुरू कर दी है. वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2023 तक रखी गई है. आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को www.agnipathvayu.cdac पर जाकर लॉगइन करना होगा. वहीं, इस संबंध में जारी अधिकारिक सूचना के अनुसार, इन पदों पर ऑनलाइन पंजीकरण 17 मार्च से 31 मार्च के बीच की जाएगी.
आयु सीमा(Age Limit)
अग्निवीरवायु के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 26 जून 2006 से 26 दिसंबर 2002 के बीच होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को एजुकेशन क्वालिफिकेशन और परीक्षा पैटर्न सहित अन्य की जांच करनी होगी. साथ ही आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय उम्मीदवार को 250 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
अग्निवीर में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को दसवीं कक्षा में अच्छे अंकों में पास करना होगा. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में पीसीएम के साथ बारहवीं कक्षा पास करना होगा. 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होना चाहिए. PCM सब्जेक्ट के साथ इंटरमीडिएट में कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा.