रांची(Ranchi): झारखंड में पारा शिक्षकों के मानदेय की बढ़ोत्तरी के लिए आकलन परीक्षा 30 जुलाई को ली जाएगी. इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. साथ ही परीक्षा का स्वरूप क्या होगा इस पर भी सूचना जारी कर दी है. बता दें कि इस आकलन परीक्षा में पास करने के बाद ही उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अनुसार वैसे प्रशिक्षित सहायक अध्यापक, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण नहीं हैं, उनके मानदेय में वृद्धि करने के लिए आकलन परीक्षा ली जानी है.
दो भाग में ली जाएगी परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में कुल 43 हजार शिक्षकों ने अपना आवेदम जमा किया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक अपना एडमिट कार्ट 20 जुलाई से www.jac.jharkhand.gov.in/jac डाउनलोड कर सकते है. साथ ही आपकों बता दें कि पहले इस परीक्षा में 250 अंक निर्धारित किया गया था. लेकिन जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा अब 150 अंक की ली जाएगी. यह परीक्षा भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तरह दो भाग में ली जाएगी.