टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 1 जून से इंडियन एयरफोर्स की ओर से 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है. ये भर्ती एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए है. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.कुल 276 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2023 तक है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलोने होगी. उम्मीदवार अपने फॉर्म भारतीय वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in से डाउनलोड कर सकते है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इसमे भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार ग्रेजुएशन डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री/ एनसीसी सर्टिफिकेट के साथ अन्य योग्यताएं होनी चाहिए.
एज लिमिट
फ्लाइंग ब्रांच के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष व ग्राउंड ड्यूटी के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष तय की गई है.
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करना होगी.यह फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है. जो उम्मीदवार एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें फीस नहीं देना है.
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटcdac.in पर जाएं.
- रजिस्टर हियर के लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करें.
- साइन इन करके आवेदन पत्र को पूरा भरें.
- आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट लेकर रख लें.