रांची (RANCHI): झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 यानी JSSC CGL में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 16 दिसंबर से शुरू होगी. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. यह प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया 22 दिसंबर तक चलेगी और इसे दो पालियों में पूरा किया जाएगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है.
जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद के क्रम संख्या 1 से 150 तक के अभ्यर्थियों की जांच पहली पाली में और क्रम संख्या 151 से 300 तक के अभ्यर्थियों की जांच दूसरी पाली में होगी. 17 दिसंबर को पहली पाली में क्रम संख्या 301 से 450 और दूसरी पाली में क्रम संख्या 451 से 600 तक के सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों का प्रमाण पत्र सत्यापन किया जाएगा. 20 दिसंबर को पहली पाली में क्रम संख्या 601 से 750 और दूसरी पाली में क्रम संख्या 751 से 847 तक के अभ्यर्थियों की जांच होगी.
22 दिसंबर को कनीय सचिवालय सहायक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र सत्यापन किया जाएगा. इस दिन पहली पाली में क्रम संख्या 1 से 150 और दूसरी पाली में क्रम संख्या 151 से 288 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
JSSC CGL 2023 के तहत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद के लिए कुल 847 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जबकि कनीय सचिवालय सहायक पद के लिए 288 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. विभाग ने सभी सफल अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापन केंद्र पर उपस्थित हों.
