टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक अप्रैल माह के 19 तारीख़ को यानी कल अपना रिजल्ट जारी कर सकता है. जिसकी तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष 4,21,678 छात्रों ने मैट्रिक की परिक्षा दी थी.
ऐसे चेंक करे अपना रिजल्ट
- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jacresults.com/ पर जाएं.
- जिसके बाद “झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम या झारखंड 12वीं परिणाम 2024 डाउनलोड करें” इस लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- आपका जैक JAC बोर्ड का परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट कर लें.
मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 21 हजार छात्र हुए हैं शामिल
इस साल राज्य में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक हुई थी, जिसमें 4 लाख 21 हजार 678 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं जैक बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच के लिये विभिन्न जिलों में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इन मूल्यांकन केंद्रों में से 36 मैट्रिक केंद्र बनाये गये हैं.
पिछले वर्ष 15 मई के बाद जारी हुई थी रिजल्ट
बता दें कि राज्य में अब तक मैट्रिक व इंटर साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट सामान्यतया 15 मई के बाद वहीं इंटर कला का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जायेगा. पिछले वर्ष भी मैट्रिक, इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 23 मई को जारी किया गया था.