TNP DESK: अगर आप भी भारतीय नौसेना में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल इंडियन नेवी ने एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू होगी. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 तक होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 36 पदों को भरा जाएगा.
जरूरी योग्यता
बता दे की इंडियन नेवी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त किसी भी शिक्षण संस्थान से 12वीं कक्षा भौतिक रसायन विज्ञान और गणित विषय के साथ न्यूनतम 70% अंकों से पास होनी चाहिए. इसके अलावा अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक होने भी आवश्यक हैं. योग्यता संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 2 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2008 तक होनी चाहिए
आवेदन शुल्क
आवेदन फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है. आप बिना किसी शुल्क के अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन जेईई मेंस 2024 कॉमन रैंक लिस्ट के बेसिस, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले भारतीय नौसेना की ऑफिशल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं
उसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें
फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर आवेदन फार्म भरें
फिर इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें
अब आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकालकर जरूर रखे