TNP DESK- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर वैकेंसी निकली है. आयकर विभाग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (हैदराबाद) में स्टेनोग्राफर ग्रेड II, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित अन्य पदों को भरने जा रहा है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2025 तक है. योग्य उम्मीदवार आयकर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://incometaxhyderabad.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आयकर विभाग कुल 56 पदों पर बहाली करेगा.
जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का पद के अनुसार 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए. बता दे कि स्टेनोग्राफर ग्रेड ।। के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वी पास होना चाहिए. वही टैक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष वही अधिकतम आयु सीमा 25 से 27 वर्ष रखी गई है. इसके साथ रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
निःशुल्क
कितनी मिलेगी सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड II और टैक्स असिस्टेंट : 25,500 - 81,100 रुपए प्रतिमाह
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) : 18,000 - 56,900 रुपए प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाएं
अब होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
अब रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें
लॉग इन के बाद मांगे गए डिटेल्स भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
अब फॉर्म सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रखें