TNP DESK- झारखंड में टीचर बनने का बढ़िया मौका है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर भर्ती निकली गई है. आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2026 तक है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएड या बीएड की डिग्री होना जरूरी है.
साथ ही किसी भी दिव्यांग श्रेणी से एक साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा या सामुदायिक पुनर्वास में डिप्लोमा और स्पेशल एजुकेटर का छ: माह का डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
न्यूनतम : 21 साल
अधिकतम आयु केटेगरी वाइज निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, महिला वर्ग को 50 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन :
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं.
New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
लॉग इन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें
सभी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें
फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें
