टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 197 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2024 तक है. उम्मीदवार NATS पोर्टल की वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वही आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन करना होगा.
ज़रूरी योग्यता
ग्रेजुएट डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय फुल टाइम डिग्री या फिर 3 वर्षी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
वही आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंध ट्रेड में आईटीआई या फिर एनसीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए.
आयु सीमा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 26 साल रखी गई है. वहीं एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 31 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेरिट बेसिस के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन :
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाएं
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
अब डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट करें
अब लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें
इसकी एक कॉपी डाउनलोड करके रखें