रांची(RANCHI): गैंगस्टर अमन साहू के खात्मे के बाद अब गैंग की कमान संभाल रहे राहुल सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर लिखा है कि, ‘हम जल्दी आएंगे और अपने अंदाज में...’ ऐसे में साफ है कि अब वापस से गैंग को इस अंदाज में तैयार किया जा रहा है जैसा अमन साहू के जिंदा रहते चल रहा था. यानी तैयारी पूरी है तभी तो AK-47 के साथ तस्वीर भी डाली गई है.
राहुल सिंह के इस पोस्ट का इशारा उन कारोबारी ठेकेदार और ट्रांसपोर्टर की तरफ है, जो समझ रहे थे कि अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंग खत्म हो जाएगा और आतंक से छुटकारा मिल गया. लेकिन जैसे ही अमन साहू का एनकाउंटर 11 मार्च को हुआ उसके बाद सोशल मीडिया पर 13 मार्च को एक पोस्ट जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि अब गैंग की कमान राहुल सिंह और मयंक सिंह संभालेंगे.
इसके बाद सोशल मीडिया पर यह पहला पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें हथियार के साथ राहुल सिंह दिखाई दे रहा है और उसमें लिखा हुआ है कि, ‘हम लौटेंगे और अपने इस अंदाज में.’ अब देखें तो जिस तरह से अमन के आतंक से लोग खौफ खा रहे थे उसी तरह अब राहुल भी अपना आतंक कायम करना चाहता है.
अमन के एनकाउंटर के बाद जो साथी इधर-उधर निकल गए थे, उन्हें भी जोड़ने की कोशिश की जा सकती है और फिर से झारखंड में अमन साहू के अंदाज में गैंग का खौफ बरकरार रखने की कोशिश की जा सकती है. इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है और जो अमन के गुर्गे जेल में हैं या जेल से बाहर हैं उन पर नजर रखी जा रही है जिससे झारखंड में वापस से अमन का खौफ ना सामने आए.
बता दें कि, अमन साहू गैंगस्टर का आतंक कोयलांचल से लेकर पलामू प्रमंडल और रांची के आसपास के इलाकों में बढ़ रहा था. इसके अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी गैंग सक्रिय था. अमन जेल में था लेकिन गैंग का संचालन राहुल सिंह और मयंक द्वारा किया जा रहा था. अब अमन एनकाउंटर में मारा गया है तो उसके गैंग को आगे लेकर चलने की जिम्मेवारी दोनों ने अपने कंधों पर ली है.
वहीं, हथियार की सप्लाई हो या नए गुंडों को जोड़ना तमाम इंतजाम राहुल और मयंक ही किया करते थे. खासकर लॉरेंस बिश्नोई और अमन के बीच भी मयंक एक कड़ी की तरह काम करता था. इस बीच अमन का एनकाउंटर और फिर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा विदेश से गिरफ्तार हो गया. इसे भी अब भारत लाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में अब सारी जिम्मेदारी देखें तो राहुल सिंह के कंधे पर है. राहुल ही गैंग को आगे लेकर जाएगा. लेकिन जब सुनील मीणा से एटीएस पूछताछ करेगी तब कई जानकारी निकल कर सामने आने वाली है. ऐसे में अगर राहुल सिंह का लोकेशन भी एटीएस के हाथ में लग सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर इस गैंग के लिए ये खतरे की घंटी होगी.
बताया जाता है कि अमन साहू गैंग के लिए वसूली के पैसे से लेकर हथियारों की सप्लाई और रंगदारी की मांग अमन के इशारे पर राहुल सिंह और मयंक ही अंजाम तक पहुंचाते थे. पूरे गैंग की तमाम जानकारी इन दोनों के पास मौजूद है. ऐसे में पुलिस के लिए भी राहुल किसी चुनौती से कम नहीं है. अब राहुल कहां है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. लेकिन जो तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है वह चौंकाने वाली है. घातक हथियार के साथ अपने दहशत दिखाने की कोशिश की गई है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन