धनबाद(DHANBAD): जिले के पुराना बाजार के कारोबारी टोटो वालों के आतंक के खिलाफ शनिवार को सड़क पर उतर गए. सुबह से लेकर दो बजे तक सड़क जाम कर दी. इस दौरान पुराना बाजार की सभी दुकानें बंद रही. घटना की शुरुआत आज सुबह करीब 9 बजे हुई, जब एक टोटो वालों ने एक महिला को चोटिल कर दिया. चोटिल कर टोटो चालक भाग रहा था कि एक दुकानदार को दया आ गई, उसने टोटो वाले को पकड़ा, उसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस इतनी सी बात को लेकर टोटो वाले ने अपने साथियों को बुला लिया और 12-15 की संख्या में पहुंचे टोटो वालों ने दुकानदार को पीट दिया. पिटाई से दुकानदार लहूलुहान हो गया. इसके बाद तो बैंक मोड के दुकानदार आक्रोशित हो उठे. पुलिस प्रशासन से लगातार ऑटो और टोटो वालों से सुरक्षा की मांग करने वाले कारोबारी आज अपना धैर्य खो बैठे. सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए. इसके बाद तो पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई. बता दें कि आज कोयला सचिव भी धनबाद में है, इसलिए भी पुलिस की परेशानी थी कि जल्दी समस्या का समाधान हो जाए.
ट्रैफिक डीएसपी से आंदोलनकारियों की हुई बात
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद ट्रैफिक डीएसपी से आंदोलनकारियों की बात कराई गई. ट्रैफिक डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि बुधवार तक इस समस्या का स्थाई समाधान निकाल दिया जाएगा. उसके पहले तत्काल से पुराना बाजार में दो ट्रैफिक जवानों की तैनाती कर दी जाएगी, जो टोटो पर नियंत्रण रखेंगे. आपको बता दें कि पुराना बाजार के दुकानदार टोटो और ऑटो वालों के खिलाफ लगातार शिकायत करते रहे है. उनकी मांग है कि एक तो पुराना बाजार की सड़कें संकरी है, ऊपर से टोटो और ऑटो वाले जाम कर सड़क को आने-जाने लायक ही नहीं रहने देते. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और आज इसी तरह घटना को अंजाम दे दिया अब देखना है कि ट्रैफिक डीएसपी इस बड़ी समस्या का स्थाई समाधान क्या निकालते है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद