पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद में 25 जुलाई को आभूषण चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. बता दें कि थाना की तत्परता से आभूषण चोर को पकड़ लिया गया हैं. दरअसल हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने रेलवे पोस्ट डेहरी ऑन सोन को एक व्यक्ति की तस्वीर भेजते हुए सूचना दिया गया था कि आभूषणों की चोरी मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध हुसैनबाद थाना में केस दर्ज है. अभियुक्त भागकर दिल्ली जाने वाला है.
शक के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में थाना प्रभारी ने आरपीएफ को बताया कि संभावना है कि आरोपी डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाला है. जिसके बाद इस सूचना के तहत निरीक्षक प्रभारी, उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक सरोज कुमार और प्रधान आरक्षी रंजीत कुमार ने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर जांच शुरु कर दी. जिसके कुछ देर बाद आरोपी के फोटो के अनुसार स्टेशन में मौजूद एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोक उससे पुछताछ की गई. जिसके बाद उसने अपना नाम सरवाज आलम उम्र-23 वर्ष और पिता का नाम मोहम्मद कलाम सिद्दकी बताया, जो हुसैनाबाद के इस्लामगंज का निवासी है. जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच के दौरान आरोपी सरवाज आलम को पकड़ने में हुसैनाबाद पुलिस की रणनीति काम आई.
कई मामले का हो सकता है खुलासा
बता दे कि हुसैनाबाद थाना की मांग पर को न्यायलय द्वारा जारी दिशा निर्देश और प्रकिया का पालन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट- डेहरी ऑन सोन पर सुरक्षित रखा गया. वहीं हुसैनबाद थाना के दंगवार आउट पोस्ट के ओपी प्रभारी को पूर्ण रूप से सत्यापन और आश्वस्त होने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सुपुर्दगी संबंधी प्रकिया का पालन कर गिरफ्तार आरोपी से हुसैनाबाद थाना पूछताछ कर कई मामलों का खुलासा कर सकती हैं.