टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सर, बहुत मनाने की कोशिश किए, मगर भाव ही नहीं दे रही थी. इसलिए गुस्से में आकर गला दबाकर मार डाला. अब हम जेल भी जाएंगे तो कोई अफसोस नहीं होगा. आपको भले ही यह कोई फिल्मी कहानी लगती हो, मगर यह सच्ची घटना पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव का है. आपको बता दें कि यहां 25 वर्षीया युवती की हत्या गला दबाकर एक रिश्तेदार ने ही कर दी. पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया.
हत्या का आरोप जिस युवक पर लगा है वह युवती के भाई का साला है और उसका नाम विकास कुमार है. विकास ने ही पुलिस को बताया कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है. युवती के पिता और भाई बाहर रहते हैं. घर में वह अपनी मां के साथ रहती थी.
जानिए मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा
थाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक विकास कुमार से हत्या की बात कुबूल कर ली है. उसने यह बताया कि वह ऐसा नहीं करना चाहता था. लेकिन संबंधित युवती के व्यवहार से तंग आकर उसने गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी विकास कुमार का कहना है कि वह उसका बात नहीं मानती थी. उसे भाव नहीं देती थी. विकास कुमार पलामू जिले के नावा बाजार थाने के बसना गांव का रहने वाला है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.
युवती का पहले नाबालिग के साथ चल रहा था प्रेम-प्रसंग
मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि युवती का पहले रेहला के नाबालिग के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों घर से फरार हो गए थे. बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को बालक-बालिका गृह भेज दिया था. बालिग होने के बाद दोनों का कोर्ट मैरिज भी कराया गया था. लेकिन विवाह संबंध अधिक दिनों तक नहीं चला. एक वर्ष के बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया. इसके बाद से युवती अपनी मां के साथ केतात गांव में रहती थी. हत्या का आरोपी युवक विकास कुमार मृतका के भाई का साला है. रिश्ते के कारण अक्सर वह केतात आता-जाता रहता था. इसी क्रम में दोनों के बीच बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी. परिजनों का कहना है कि आरोपी विकास और युवती के बीच नोंकझोंक हुई थी.