धनबाद(DHANBAD): जिले की सड़कों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट की शुरुआत हो चुकी है. दो दिवसीय रोड सेफ्टी ऑडिट करने के लिए रांची की कंसल्टेंसी एजेंसी ने शुक्रवार को सेफ्टी ऑडिट का काम शुरू किया. बता दें कि पहले दिन तीन सड़कों का निरीक्षण हुआ. इन सड़कों पर अधिक घुमावदार और अंधा मोड़ होने के कारण अधिक दुर्घटनाएं हुई, ऐसा बताया जाता है. एजेंसी के लोगों ने गोविंदपुर गिरिडीह सड़क का निरीक्षण किया. सड़क की वर्तमान स्थिति और इसके घुमावदार मोड़ की तस्वीर खींची गई. टीम नवागढ़ तोपचांची सड़क भी पहुंची. यहां भी सड़क का आकलन किया गया. टीम में शामिल पथ निर्माण विभाग के पूर्व कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सभी 8 सड़कों का निरीक्षण करने के बाद उसकी एक समग्र रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.
रणधीर वर्मा चौक से लेकर आईएसएम गेट तक 53 कट चिन्हित
वहीं, हजारीबाग अंचल के अंतर्गत आने वाले जिलों में सड़कों की सेफ्टी ऑडिट कराई जा रही है. शनिवार को बरवाडा सिटी सेंटर सड़क का निरीक्षण किया जाएगा. आपको बता दें कि धनबाद में सड़क हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सड़क हादसों के और भी कई कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण सड़कों की खराब स्थिति, अवैध कट और घुमावदार सड़कें बड़ी वजह बताई जाती है. सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी लगातार यह मुद्दे उठते रहे हैं. अभी हाल ही में रणधीर वर्मा चौक से लेकर आईएसएम गेट तक 53 से अधिक कट चिन्हित किए गए हैं, जहां लोग जान जोखिम में डालकर जल्दबाजी में जैसे तैसे वाहन मोड़कर निकलते हैं. इस कारण रोज ही दुर्घटनाएं होती रहती हैं. आईएसएम गेट के पास घुमाव होने के कारण गोविंदपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियां कभी-कभी डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं, तो कभी संतुलन खोकर दुकानों में घुस जाती हैं. हालांकि प्रशासन इधर सक्रिय हुआ है और उपायुक्त ने सभी अवैध कट को बंद करने और डिवाइडर को ऊंचा करने का आदेश दे चुके हैं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद