धनबाद(DHANBAD): धनबाद नगर निगम में शुक्रवार को पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा. दरअसल, वहां से ठेकेदार को अगवा कर लिया गया. वहीं, कुछ लोगों से पेपर छीनने की कोशिश भी हुई. यही काम दिनभर चलता रहा, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. जिसके वजह से कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कराई गई. बता दें कि ये पूरा माजरा 19 करोड़ की लीगेसी वेस्ट के टेंडर को लेकर हो रहा है. दरअसल, निगम ने झरिया के बनिया हीर में डंप हुए कचरे के बायो माइनिंग के लिए टेंडर निकाला था. शुक्रवार को टेंडर डालने की अंतिम तारीख थी. इसी टेंडर को लेकर पूरे दिन हंगामा हुआ.
कोई मुकदमा नहीं हुआ दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार निगम परिसर में पुलिस तैनात थी. निगम के अधिकारी भी गेट पर मौजूद थे. बावजूद इसके हंगामा हो गया. दिल्ली की एक कंपनी के प्रतिनिधि ने तो किसी तरह जान जोखिम में डालकर टेंडर पेपर बॉक्स में डालने में सफल रहा. लेकिन जैसी की चर्चा है हरियाणा और दिल्ली की अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि को टेंडर डालने के पहले ही अगवा कर लिया गया और उन्हें 5 घंटे तक कब्जे में रखा गया. उसके बाद देर शाम उन्हें जीटी रोड पर छोड़ दिया गया. यह सब कौन किया, किसने किया या कराया, यह तो जांच का विषय है. लेकिन चर्चा यह है कि इस सभी खेल में धनबाद के दबंग घराने के लोग प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं. वैसे इस काम के टेंडर का आगे क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी. टेंडर आवंटन के बाद आगे क्या क्या होता है, क्योंकि इलाका झरिया के बनिया हीर में है. इसलिए टेंडर लेने वाली कंपनी को सुरक्षित काम करने दिया जाता है अथवा नहीं, यह तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन हंगामे के बाद भी अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है.
हमेशा विवादों में रहता है निगम का टेंडर
बता दें कि धनबाद में टेंडर मैनेज करने का एक अलग ही खेल चलता है. दबंग लोग पहले ही टेंडर डालने वालों के संपर्क में होते हैं और वह निश्चित कमीशन के बाद कोशिश करते हैं कि उसी ठेकेदार को टेंडर मिल जाए. इसके लिए तरह-तरह के कुचक्र रचते हैं, वैसे भी निगम का टेंडर हमेशा विवादों में रहता है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद