रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र में चलती बस से तीन सब्जी व्यापारियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 16 जनवरी को कोलकाता से रांची आने के दौरान रांची के तीन सब्जी व्यवसाईयों से 18 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए रांची एसएसपी के निर्देश पर बनी एसआईटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार साथी अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने लूट के 11 लाख 61 हजार रुपए के साथ-साथ घटना में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, चाकू, हथोड़ा सहित कई सामान जब्त किया है.
योजना बनाकर अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में शहजान अंसारी, शमीम अंसारी, जबीउल्लाह मिया और इफ्तेखार आलम को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधी पूर्व में कई अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रखा है. अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए तीनों सब्जी व्यवसाईयों का पीछा रांची से कोलकाता तक किया था. जिसके बाद कोलकाता से वापस लौट के क्रम में दशम फॉल थाना क्षेत्र में चलती बस पर लूटपाट करते हुए सभी अपराधी हथियार के बल पर बस से लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे.
अभी भी कई अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर
चलती बस पर लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. फिलहाल रांची में बढ़ते अपराध की घटना में शामिल कई ऐसे अपराधी है जो पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है. जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन