पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक सनकी आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी, तो वहीं उसके अपने आप को भी गोली मार ली.जिसके बाद पूरे ईलाके में सनसनी फैल गई है.पूरा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव का है. जहां एक युवक ने पहले युवती को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा उसके बाद युवक ने अपने सिर में गोली मार लिया है.
घटनास्थल से एक कट्टा और खोखा भी बरामद
घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हुए. जहां दोनो युवक युवतियों के खून से लथपथ शव को देखा. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया है.वहीं घटना स्थल के पास से एक कट्टा और खोखा बरामद हुआ है.
पढ़ें पूरे मामले पर पुलिस ने क्या कहा
घटना स्थल पर पहुंची पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में दीघा थाना पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.घटना स्थल से एक बैग बरामद हुआ है. जिसमे मृतक युवक की पहचान मधुबनी जिले के राहुल कुमार के रूप में की गई है. वहीं मृतका की पहचान सुरभि कुमारी के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है.