मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): बिहार में अपराधी बेलगाम है , मानो सत्ता के शासन का भय अपराधियों में समाप्त हो चुका है, आये दिन अलग-अलग जिलों से अपराध की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला बिहार के मुज़फ्फरपुर का है, जहां मुसहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा घाट पर मात्र 70 रुपये के लिये पिता और पुत्र को गोली मार दी गई है.
पढ़ें क्या है वारदात की वजह
दरअसल अपराधियों की गोली से घायल उपेंद्र सहनी और उनका बेटा पंकज कुमार दोनो गंडक नदी में नाव चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं. शाम के वक्त एक बाइक पर दो युवक नदी के दूसरी तरफ से नाव के सहारे नदी पार किये.बाईक के साथ नदी पार करने का भाड़ा उपेंद्र सहनी द्वारा 70 रुपया मांगा गया मात्र 70 रुपये का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने पिता पुत्र पर गोलियां चला दी. एक को सीने के पास तो दूसरे को शरीर के निचले हिस्से में गोली लगी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने पिता पुत्र को मुसहरी प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया,जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल पंकज के भाई ने बताया कि अपराधी अपनी पिस्टल और बाईक घटनास्थल पर ही छोड़कर भागे हैं.