मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने चलती ट्रेन में छिनतई के दौरान मधुबनी निवासी युवक को ट्रेन के बाहर फेंक दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी हालत में युवक खून से लथपथ नारायणपुर गुमटी के समीप गिरे होने की सूचना पर पहुंची 112 कि टीम ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया . जख्मी युवक को पीठ, पैर, हाथ समेत सिर में काफी गंभीर चोट आई है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मधुबनी जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी गांव निवासी विशुदेव महतो के 22 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है.
घायल ओमप्रकाश के रिश्तेदार पवन ने बताया कि आज सुबह झंझारपुर से ओमप्रकाश ट्रेन में सवार हुआ. वह पटना में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है. ट्रेन जब मुजफ्फरपुर पहुंची तो चार पांच बदमाशों ने ओमप्रकाश का बैग और मोबाइल छीन लिया छिनतई का विरोध करने पर ओमप्रकाश को चलती ट्रेन से नीचे धकेल दिया जिससे वह घायल हो गया. 112 के द्वारा सूचना मिलने पर वह सदर अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है.