टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में गरीब लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर दूसरे राज्य ले जाने और उनसे देह व्यापार कराने का मामला लगातार सामने आता है. जिसे रोकने के लिए लगातार झारखंड बाल संरक्षण आयोग काम कर रही है. इसके साथ ही कुछ संस्था भी मिलकर बच्चियों को बचाने में लगी है औऱ उन्हें बेहतर कल देने का प्रयास कर रही है. इसी बाच ताजा मामला मथुरा से सामने आया है जहां मुक्ति फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से झारखंड की तीन लड़कियों को देह व्यापार के चुंगल से मुक्त कराया है. फिलहाल फाउंडेशन के सदस्य वापस झारखंड लाने की तैयारी कर रहे है. इसके लिए झारखंड बाल संरक्षण आयोग को एक चिट्ठी भी लिखी गई है.
कैसे सामने आया मामला
मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले बाल कल्याण समिति के पास सिमडेगा की एक लड़की पहुंची थी. जिसने समिति को यह जानकारी दी थी कि उसकी नाबालिग बहन काम की तलाश में दूसरे राज्य गई थी. इसी बीच कुछ दिनों पहले उसकी बहन ने उसे फोन कर यह जानकारी दी कि उसके साथ जबरन देह व्यापार का काम कराया जा रहा है. जब उसकी बहन ने लोकेशन का पता कराया तो जानकारी मिली की उसकी बहन मथुरा के कोसी इलामे में है. वहीं जैसे ही फाउंडेशन को इसकी जानकारी मिली. मिशन फाउंडेशन की तरफ से पीरेंद्र के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम को मिशन के तहत मथुरा भेजा गया. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस के सहयोग से जांच की जा रही थी. इसी बीच कल देर शाम फाउंडेशन को यह जानकारी मिली की कोसी में संचालित ढाबों में देह व्यापार चलाया जा रहा है.
दो अलग-अलग जगहों ने टीन ने लड़कियों को कराया मुक्त
जानकारी मिलेत ही पुलिस औऱ फाउंडेशन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की जहां से टीम ने कुल छह युवतियों को मुक्त कराया. इसके साथ ही 7 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद देर रात टीम ने ढाबा से भी 2 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया. पुलिस ने ढाबा से वेश्यावृत्ति कराने वाले 4 आरोपी भी गिरफ्तार किया. फिलहाल मथुरा पुलिस की तरफ से और छापेमारी कर बच्चियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें झारखंड की तीन नाबालिग लड़कियो को भी मुक्त कराया गया है.
दूसरे राज्यों के गरीब लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर किया जाता है गुमराह
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए कोसीकलां थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया,कि आरोपी दूसरे राज्यों में गरीब घर की लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर यहां लाते थे. पहले लड़कियों को दूसरे स्थान पर रखकर देह व्यापार के लिए तैयार करते थे. अगर कोई मना करती थी तो उन्हे बंधक बनाकर प्रताड़ित किया जाता था. इसके साथ ही उन्हें जबरन तैयार कराया जाता था. फिलहाल पुलिस संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.