टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बदमाशों ने डोमजूर बांकड़ा के ग्राम पंचायत कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत कार्यालय में चार से पांच राउंड फायरिंग की गई है. बताते चले कि इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
टेबल के नीचे छिपकर पंचायत प्रधान ने बचाई जान
घटना की जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान टुरटुक शेख ने बताया कि पंचायत कार्यालय में तीन लोग अंदर आय़े. अंदर आने के बाद तीनों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने टेबल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. उन्होंने कहा कि इस घटना में मेरे पिता, चाचा को गोली लगी. जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उन पर निशाना बनाया था, लेकिन उन्होंने टेबल के नीचे घुस कर अपनी जान बचाई. साथ ही इस घटना में पूर्व सदस्य शेख साजिद को आरोपी बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हीं के आदमियों ने गोलियां चलाई.
कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हावड़ा पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है. जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ विश्वजीत मंडल ने बताया कि जांच शुरू कर दी है. इस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल घटना को क्यों अंजाम दिया गया है कौन लोग थे यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.