गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रंका थाना क्षेत्र के गासेदाग में नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर माइंस संचालकों से लेवी की मांग करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, माइंस से लूटे गए मोबाइल, वर्दी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. ये अपराधी माइंस संचालकों से लेवी की मांग को लेकर उन्हें धमकाते और उसके साथ मारपीट करते थे.
एसपी दीपक पांडेय ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह का मुख्य उद्देश्य माइंस संचालकों से अवैध तरीके से धन वसूलना था. उन्होंने बताया कि गासेदाग में चल रही इस गतिविधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से इस मामले का पर्दाफाश किया.
एसपी ने कहा कि यह टीम अपनी मेहनत और सफलता के लिए सम्मानित की जाएगी और उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगा. पुलिस की यह सफलता न केवल नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है बल्कि यह भी संदेश देती है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. यह गिरफ्तारी पुलिस की निरंतर प्रयासों और सतर्कता का परिणाम है, जो इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रयासरत है.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार