बेतिया(BETTIAH):बिहार के बेतिया जिले से जुर्म की ऐसी वारदात सामने आयी है,जिसको सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे, जहां बेटी को जबरन ले जाने से मना करना एक लाचार पिता को महंगा पड़ गया.जहां दबंगों उसकी चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी.पूरा मामला बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया में गांव की है.जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
पढ़ें पूरा मामला
मृतक के भाई डूमा मिया ने बताया कि गांव का रहनेवाला शहाबुद्दीन मेरी भतीजी को फोन पर बात करने को लेकर बार-बार परेशान करता था और बात नहीं करने पर पिता को जान से मारने की धमकी देता था. कल रात शहाबुद्दीन अपने सहयोगियों के साथ छत से महिला के घर में घुस गया और उसको जबरन उठाकर ले जाने लगा.इस बीच महिला के पिता ने जब देखा तो इसका विरोध किया.इसी वक्त शहाबुद्दीन ने महिला के पिता की चाकू गोदकर घायल कर दिया, परिजनों के द्वारा आनन फानन में बेतिया जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है.इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 राजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त शहाबुद्दीन सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है, उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुई है, जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.