बक्सर(BUXER): बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बक्सर के बीएफसी रेस्टोरेंट में असामाजिक तत्वों की ओर से फायरिंग की गई है. ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद बक्सर के इंडस्ट्रियल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दो खोखे बरामद किए. वहीं इलाके की घेराबंदी कर पुलिस छापेमारी कर रही है. ट्रक चालको ने बताया कि बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इंडस्ट्रियल थाना पुलिस टीम हाईवे 922 पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.