टीएनपी डेस्क (TNP DESK): छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को ढेर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में जवानों ने नक्सलियों को कई जगहों पर घेरा है. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एसटीएफ की टीमें अबूझमाड़ की जंगलों में मौजूद हैं. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है. इस एनकाउंटर में अब तक 4 नक्सली ढेर हो चुके हैं. इस एनकाउंटर पर आईजी पी सुंदरराज से लेकर एसपी प्रभात कुमार तक नजर बनाए हुए हैं. खबर है कि नक्सलियों को जवानों ने जंगल में कई जगह से घेर लिया है. खबर लिखने तक जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले में जवान नक्सलियों की मौजूदगी वाले इलाके में हैं.
नारायणपुर एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ होने की पुष्टि कर दी है. हालांकि इस एनकाउंटर में नक्सलियों का कितना नुकसान हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो सका है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक 4 नक्सली ढेर हो चुके हैं. मुठभेड़ लगातार जारी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले जवानों ने कांकेर जिले के छोटे बेठिया में 29 नक्सलियों को मार गिराया था.
16 अप्रैल को 29 नक्सलियों को किया गया था ढेर
बता दें कि 16 अप्रैल को छत्तीसगढ के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में बीएसएफ और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. जब जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे तो पहले से ही मौजूद नक्सलियों ने जवानों के उपर गोलीबारी कर दी जिसमें दो जवान घायल हो गए. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने सीपीआई माओवादी के कुल 29 नक्सलियों को मार गिराया था. सूचना यह भी आ रही थी कि सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के टॉप कमांडर शंकर साव को भी मौत के घाट उतार दिया था. वहीं घटनास्थल से राइफल और मशीन गन बरामद होने की बात सामने आ रही थी.