बिहार(BIHAR): मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाजन गांव में एक बड़ी घटना सामने आई है, जो पूरे इलाके को चौंका दिया है. बता दें कि मंगलवार की सुबह पेड़ से लटका संदिग्ध हालत में एक यूट्यूबर का शव बरामद किया गया. शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि किसी ने युवक की हत्या कर उसे पेड़ में लटका दिया हैं. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या कर पेड़ में लटकाने का आरोप गांव के कुछ लोगों पर लगाया जा रहा है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.
जताई जा रही हत्या की आंशका
वहीं युवक की पेड़ में लटका शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी इसके बाद मृतक के माता-पिता घटनास्थल पहुंचे, जहां शव को देखते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और जांच में जुट गई, मामले की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. वहीं पुलिस द्वारा मृतक गौरव का मोबाइल और कई सामान जब्त कर लिया गया.
अज्ञात नंबर से आया था कॉल
घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात मृतक गौरव भगत (21 वर्षीय) खाना खाकर सोने चला गया था. इस बीच उसके मोबाइल में अज्ञात नंबर से रात के 10:00 बजे फोन आया. इसके बाद वह अपनी मां को थोड़ी देर आने की बात कह घर के बाहर गया. काफी देर इंतजार करने के बाद भी गौरव घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरू कर दी, लेकिन कुछ पता नही चला. जिसके बाद मंगलवार को उसका शव पाया गया
गांव वालों पर परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव वालों की ओर से उसके वीडियो बनाने को को लेकर उसे धमकी दिया जाता था. जिसे लेकर कई बार कोर्ट में भी शिकायत की गई थी और पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई थी. लेकिन इस मामले पर कोर्ट की ओर से कोई कार्रवाई नही हुई.