धनबाद (DHANBAD): गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में हत्या का दौर नहीं थम रहा है.कई दशक पहले शुरू हुआ यह सिलसिला आज भी जारी है. वर्षों से चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई और आपसी विवाद में कई लोगों की जाने जा चुकी है. फिर एक हत्या या हादसा का मामला सामने आया है. दरअसल जमशेदपुर की घाघीडीह जेल आजीवन कारावास की सजा काट रहे डॉन फहीम खान के भांजे गुल खान की लाश रेलवे लाइन के किनारे मंगलवार को मिली. हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है.
यह हादसा नहीं हत्या हैं
वैसे तो गुल की मौत के मामले में पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है. पहला यह कि अगर उसकी हत्या हुई है, तो किसने की है. वहीं फहीम खान के बेटे इकबाल ने इसे हत्या बताया है. दूसरा बिंदु यह कि क्या वह किसी ट्रेन की चपेट में आकर मरा है. पुलिस के मुताबिक उसके शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. फहीम खान के सौतेले भांजे गुल खान के शरीर पर मिले जख्म के निशान से आशंका जताई जा रही है कि सिर के पिछले हिस्से पर पत्थर या कठोर चीज से मारा गया है, जिससे सिर के पिछले हिस्से की हड्डी टूट गई है. सिर के साथ-साथ छाती पर कठोर चीज से जोरदार चोट लगी है. उसकी छाती की हड्डियां भी टूटी हुई थी. हाथ पर भी भारी चीज से वार के निशान हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटनास्थल से पुलिस को पत्थर या अन्य कोई कठोर चीज नहीं मिली है. इसे पुलिस का संदेह बढ़ गया है. चोट की प्रकृति भी कई संदेह को जन्म दे रही है. यह भी आशंका है कि गुल कहीं ऊंची जगह से नीचे गिरा होगा और मौत के बाद उसे घटनास्थल पर लाकर फेंक दिया गया हो हालांकि इस मामले पर पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है.
फहीम के भाई की भी रेलवे लाईन के पास मिली थी बॉडी
फहीम खान के छोटे भाई छोटे खान की भी रांगा टांड़ की रेलवे लाइन के पास पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी. गुल खान की उम्र लगभग 16 से 18 वर्ष के बीच बताई गई है. आजीवन कारावास की सजा काट रहे फहीम खान के सौतेले भाई शेर खान की बहन का पुत्र गुल खान आजाद नगर के मौलाना आजाद स्कूल में नवमी का छात्र था. वह दोपहर एक बजे तक घर में ही था.
रेलवे लाईन के किनारे झाड़ी में पड़ा मिला शव
ऑटो चालक ने गुल का शव लाइन किनारे झाड़ी में पड़े होने की सूचना दी. जब लोग वहां पहुंचे तो देखा गुल का शव झाड़ी में पड़ा हुआ हैं.आनन फानन में लोग गुल को लेकर अशर्फी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को लेकर फहीम के सौतेले भाई शेर खान व अन्य धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचे. लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या है या हादसा. वैसे गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में गैंगवार कोई नई बात नहीं है. वर्चस्व कायम करने के लिए कत्ल किए जाते रहे हैं. देखना है पुलिस जांच में गुल की मौत का कारण क्या निकल कर आता है.