पलामू(PALAMU): देश भले ही तरक्की कर रहा है लेकिन देश में अभी भी ऐसे लोग हैं जो बाल विवाह को बढ़ावा देने में लगे हैं. दुल्हन और दूल्हा के उम्र का भी कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसा ही एक मामला मेदिनीनगर शहर थाना से सामने आया है. यहां 45 वर्षीय अधेड़ की शादी 12 वर्ष के नाबालिग के साथ कराई जा रही थी. सोचिए उस बच्ची के ऊपर क्या गुजर रही होगी.जिसकी शादी उसके पिता के उम्र के अधेड़ के साथ की जा रही थी. समय रहते किसी ने इसकी सूचना CWC,chield Line और पुलिस को दिया जिसके बाद शादी को रोका जा सका.साथ ही अधेड़ को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले गई.
12 वर्षीय किशोरी की शादी परिजन की उपसतिथि में रेडमा स्तिथ ठाकुर बाड़ी मंदिर में कराई जा रही थी. किशोरी की शादी अधेड़ से होता देख आस पास के लोगों ने इसकी सूचना टॉल फ्री नंबर 1089 पर चाइल्ड लाइन को दी. मामले की जानकारी मिलते ही CWC और पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस को देख किशोरी के परिजन फरार हो गए. लेकिन दूल्हे को पुलिस हिरासत में लेकर शहर थाना ले गई. साथ ही किशोरी को बालिका गृह भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि किशोरी एक गरीब परिवार से आती है.परिवार की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है,यही कारण है कि बच्ची की शादी अधेड़ से करा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. परिजन के सामने आने के बाद ही पूरे मामले पर से पर्दा उठेगा. अगर बात अधेड़ की करें तो वह पाटन थाना के कंकेकला गाँव का रहने वाला है.इस मामले में cwc के अध्यक्ष धीरेन्द्र किशोर ने बताया कि बाल विवाह की सूचना मिली थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका गृह में रखा गया है. पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा.