टीएनपी डेस्क(TNPDESK): अडाणी- हिंडबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी बना दी है. इस कमेटी की अध्यक्षता रिटायर्ड जज एएम सप्रे करेंगे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 6 मेंबर्स एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेबी से स्टॉक्स की कीमतों में हेरफेर की जांच रिपोर्ट मांगी है. सेबी को यह रिपोर्ट 2 महीने के भीतर सुप्रीम कोर्ट को देनी होगी और साथ ही ये भी बताना होगा की क्या इस केस में सेबी के नियमों की धारा 19 का उल्लंधन हुआ है या नहीं. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएम नरसिम्हा औऱ जेबी पारदीवाला की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया है.
कमेटी में होंगे 6 मेंबर
हिंदबर्ग की रिपोर्ट के बाद कोर्ट द्वारा 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी की अध्यक्षता रिटायर्ड जज एएम सप्रे करेंगे. इनके अलावा जस्टिस जेपी देवदत्त, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि औऱ सोमशेखर सुंदरेसन, ओपी भट्ट इस कमेटी में शामिल है.
सुप्रीम कोर्ट में पहुंची थी 4 याचिकाएं
जानकारी के अनुसार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 4 याचिकाएं आई थी. जिसमें एडवोकेट एम एल शर्मा, विशाल तिवारी, कांग्रेस नेता जया ठाकुर और सोशल वर्कर मुकेश कुमार ने ये याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. याचिकाकर्ता द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली एक कमेटी बनाकर हिंडबर्ग रिपोर्ट की जांच की मांग की गई थी. जया ठाकुर द्वारा इस मामले में भारतीय जीवन बिमा निगम(LIC) और भारतीय स्टेट बैंक(SBI) की भूमिका पर संदेह जताते हुए अडाणी एंटरप्राइजेज में भारी मात्रा में सार्वजनिक धन के निवेश की भूमिका की जांच की मांग की है. वहीं मुकेश कुमार द्वारा SEBI, ED, INCOME TAX , में जांच के निर्द्श देने की मांग की है.
क्या है अडाणी- हिंडनबर्ग का मामला
अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने हाल ही में गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमे हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार