टीएनी डेस्क(TNP DESK):दुनिया के बड़े उद्योगपतियों में शुमार रतन टाटा को कौन नहीं जानता है. भले ही आज वह दुनिया में नहीं है, लेकिन सभी के दिलों में आज भी वह जिंदा है.जब भी रतन टाटा का नाम आता है तो सभी के दिलों में एक अलग सा प्यार और इज्जत झलकने लगता है.रतन टाटा किसी पहचान के मोहताज नहीं है. देश में उद्योग की क्रांति लाने वाले रतन टाटा अपनी सादगी और परोपकारी व्यवहार को लेकर ज्यादा चर्चा में रहें.दुनिया में सबसे सस्ती कार बनाने से लेकर और कई गौरव हासिल करने वाले टाटा स्टील के चेयरमैन रहते हुए कई उपलब्धियां हासिल की, लेकिन आज तक उन्हें कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत नहीं आजमई, इसके पीछे कि क्या वजह है,आज हम आपको बताने वाले हैं.
बॉलीवुड से हमेशा दूर रहा है टाटा स्टील
टाटा स्टील दुनिया भर के बड़े उद्योग घरानों में से एक है, जो नमक से लेकर बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ तक का निर्माण करती है और बेचती है. टाटा स्टील एक तरफ जहां अपने बिजनेस को लेकर पूरी दुनिया में मसहूर है तो, वही कंपनी के परोपकारी सिद्धांत की वजह इसे एक अलग पहचान मिलती है. इसके पीछे रतन टाटा का भी काफी ज्यादा योगदान रहा है.टाटा स्टील ने आज तक तरह के बिजनेस में अपने हाथ आजमाएं हैं, लेकिन बॉलीवुड से परहेज किया है.आज तक टाटा स्टील ने किसी फिल्म को स्पॉन्सर नहीं किया और पैसे नहीं लगाए हैं.
पढ़ें क्यों रयान टाटा को पसंद नहीं थी हिंदी फिल्में
आपको बताये कि रतन टाटा ने कई उपलब्धियां हासिल की, जिसकी वजह से उन्हें पहचान मिली लेकिन आज तक उन्हें एक फिल्म को छोड़कर बॉलीवुड में कभी भी किसी फिल्म में पैसे नहीं लगाए. इसके पीछे ए एक बड़ी वजह है. जिसको आज हम उजागर करनेवाले हैं.आपको बताये कि रतन टाटा को फिल्म देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं था, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड में मारपीट और खून खराबा दिखाया जाता है. जितना कैचअप का इस्तेमाल रेस्टोरेंट या होटल में नहीं किया जाता उतना बॉलीवुड की एक फिल्म में कर दिया जाता है. वही उन्हें यह भी कहा था कि उनके पास फल्मों को देखने का बिल्कुल भी धैर्य नहीं है, वह एक साथ कई चैनल्स को देखते हैं.
पढ़ें किस फिल्म के बाद मायानगरी से बना ली थी दूरी
आपको बतायें कि भले ही रतन टाटा ने बिजनेस में कई सफलताएं हासिल की, लेकिन बॉलीवुड में पूरी तरह से फ्लॉप रहें, आज तक उन्होने सिर्फ एक फिल्म को ही स्पॉन्सर किया था जो घाटे में चली गई.दरसअल साल 2004 में एक फिल्म आई थी एतबार. इस फिल्म में सदी के महा नायक अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम,बिपाशा बसु जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया था. वही इसका निर्देशक विक्रम भट्ट ने किया था. यह फिल्म रोमांटिक के साथ मनोवैज्ञनिक थ्रिलर थी. जो हॉलीवुड फिल्म फेयर 1996 से प्रेरित थी.इस फिल्म से रतन टाटा ने बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया था लेकिन यह फिल्म काफी बड़ी फ्लॉप रही. फिल्म में 9.5 करोड़ रुपये लगाए गये,लेकिन इस फिल्म ने देश में 4 करोड़ 25 लाख का घरेलू कलेक्शन किया, तो वहीं दुनिया भर में 7.96 करोड़ तक ही पहुंच पाई. रतन टाटा के लिए ये बहुत बड़ा झटका लगा, जिसके बाद रतन टाटा ने कभी दोबारा बॉलीवुड में पैसा नहीं लगाया और पूरी तरह से बिजनेस और सामाजिक कार्यों पर ही फोकस किया.