टीएनपी डेस्क: दिनबदिन अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिन हो या रात आजकल घर से बाहर निकलने पर कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. आज के दौर में खासकर महिलायें सुरक्षित नहीं हैं. घर से बाहर निकलते ही कब कौन सा खतरा सामने आ जाए किसे क्या ही पता. वहीं, लोगों के आने जाने की सुविधा के लिए रोड पर चल रहे Ola-Uber कैब सर्विस पर भी भरोसा अब न के बराबर ही किया जा सकता है. कई दुर्घटनाएं भी ऐसी हो चुकीं है जिससे महिलायें अक्सर रात में कैब से सफर करने में दस बार सोचती हैं. महिलाओं का रात में कैब से सफर करना घर वालों की रात की नींद उड़ाने जैसा हो गया है. ऐसे में Uber ने अपने एप्प में एक खास फिचर बनाया है, जिसके जरिए कोई भी पैसेंजर बिना डर के आराम से सफर कर सकता है. आज के आर्टिकल में जानिए की कैसे आप Uber एप्प के इस फिचर से रात के समय में आराम से कैब से सफर कर सकते हैं.
Uber Audio Recording feature
Uber app में Audio Recording का feature पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. जिसके जरिए पैसेंजर रात में भी बिना किसी डर या टेंशन के ट्रैवल कर सकते हैं. कैब से ट्रैवल करने के दौरान अगर पैसेंजर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं तो इस फिचर के जरिए वे अपनी राइड का ऑडियो (audio) रिकार्ड कर सकते हैं. साथ ही अपने चुने हुए जगह पर पहुंचने के बाद इस रिकॉर्डिंग को Uber के साथ शेयर भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि, पैसेंजर द्वारा किए जा रहे रिकॉर्डिंग का पता कैब ड्राइवर को भी नहीं चलेगा और तो और कंपनी भी इस रिकॉर्डिंग को तभी एक्सेस कर पाएगी जब तक पैसेंजर द्वारा किसी भी तरह की घटना की रिपोर्ट कर किए गए रिकॉर्डिंग फाइल को शामिल नहीं करता है. साथ ही रिकार्ड करने वाला पैसेंजर या ड्राइवर भी खुद इस रिकॉर्डिंग को एक्सेस नहीं कर सकता.
ऐसे ऑन करें ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर
Uber राइड शुरू होते ही एप्प के दायें साइड (Right Corner) पर बने एक ब्लू आइकन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही Audio Recording का ऑप्शन आएगा. ऑप्शन पर क्लिक कर देने से ऑडियो रिकॉर्डिंग ऑन हो जाएगा और आपकी पूरी राइड रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी. इस रिकॉर्डिंग में पैसेंजर और ड्राइवर की बातचीत के साथ साथ आसपास की आवाजें भी रिकॉर्ड हो जाएगी. जिसके बाद आपको आपके contact list में से एक contact को चुनने का ऑप्शन आएगा, जिससे आपकी लोकेशन से लेकर सारी डिटेल्स शेयर हो जाएगी. साथ ही अगर आप सैफ महसूस नहीं करते हैं या कुछ गलत महसूस करते हैं तो आपको वहीं नीचे एक ईमर्जन्सी नंबर 100 भी शो होगा, जिस पर क्लिक कर आप तुरंत कॉल कर सकते हैं.
कैब में बैठने से चेक करें ये चीजें
बुक किए गए कैब या बाइक के आते ही पहले ड्राइवर की प्रोफाइल फोटो और वाहन का नंबर मैच कर लें. अगर दोनों में से कोई भी चीज मैच नहीं हो रही हो तो आप तुरंत इसकी शिकायत एप्प में दर्ज कर सकते हैं.
कैब में बैठते ही तुरंत अपनी लाइव लोकेशन किसी अपने को जरूर शेयर कर दें.
कैब में चाइल्ड लॉक लगाने की अनुमति नहीं होती है. ऐसे में अगर आपके कैब में चाइल्ड लॉक लगा हुआ हो तो तुरंत ड्राइवर को हटाने के लिए कहे और अगर ड्राइवर न माने तो तुरंत एप्प में इसकी शिकायत करें.