टीएनपी डेस्क: पैसा हर किसी को चाहिए पर पैसा कमाना बहुत ही कम लोग जानते हैं. पिछले कुछ सालों से शेयर मार्केटिंग का दबदबा बढ़ रहा है. कई लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो कई लोगों के लिए शेयर मार्केटिंग उनके समझ से परे हैं. क्योंकि, शेयर मार्केटिंग हर किसी के बस की बात नहीं. इसमें प्रॉफ़िट और लॉस दोनों है ऐसे में जो अपनी सूझ-बुझ से शेयर मार्केटिंग से पैसे कमा लेते हैं वो बाजीगर कहलाते हैं. भारत में शेयर मार्केट के सबसे बड़े निवेशकों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम राकेश झुनझुनवाला का आता है. राकेश झुनझुनवाला के अलावा आशीष धवन, राधाकिशन दमानी, डॉली खन्ना, मुकुल अग्रवाल भी इसी लिस्ट में आते हैं. लेकिन एक ऐसा शख्स भी है जिसने भारत के बड़े निवेशकों की टॉप लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस शख्स के बारे में हम बात कर रहे हैं वह सिर्फ 12वीं पास है और महज 23 साल के उम्र में ही उसने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. आइए जानते हैं संकर्ष चंदा के बारे में जिन्हें लिटिल झुनझुनवाला का नाम भी दिया गया है.
17 साल में किया पहला निवेश
ग्रेटर नोएडा के बेनेट यूनिवर्सिटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते करते हैदराबाद के एक 17 वर्षीय संकर्ष चंदा को शेयर मार्केटिंग में दिलचस्पी होने लगी. दिलचस्पी इतनी बढ़ी कि पढ़ाई-लिखाई छोड़ संकर्ष ने स्टॉक मार्केटिंग में निवेश करने की सोची. ज्यादातर पहली बार स्टॉक मार्केटिंग में पैसे निवेश करने पर नुकसान ही होता है. लेकिन संकर्ष चंदा ने ये रिस्क लिया और फिर सिर्फ 2000 रुपए निवेश कर इसकी शुरुआत की. जिसकए बाद आगे के 2 सालों में संकर्ष ने स्टॉक मार्केट में और निवेश किया. जिसके बाद संकर्ष का निवेश काफी तेजी से बढ़ा. 2 सालों में संकर्ष ने 1.5 लाख निवेश किए. जिसके बाद संकर्ष के शेयरों का मार्केट वैल्यू 13 लाख रुपए हो गया. सिर्फ 2000 रुपए के निवेश से आज संकर्ष चंदा ने सिर्फ 25 साल की उम्र में 100 करोड़ कमा लिए हैं. संकर्ष चंदा का नाम आज भारत के बड़े निवेशकों की लिस्ट में जुड़ गया है.
लोगों को सीखा रहे स्टॉक मार्केटिंग के गुण
आज संकर्ष चंदा सिर्फ एक निवेशक ही नहीं बल्कि एक उद्यमी भी हैं. संकर्ष फिनटेक स्टार्टअप सावर्ट (Savart) यानी स्वोबोधा इन्फिनिटी इन्वेस्टमेंट एड्वाइसर्स प्राइवेट लिमिटेड (Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited) के फाउंडर हैं. 19 साल की उम्र में संकर्ष ने अपना फिनटेक स्टार्टअप शुरू करने के लिए साल 2017 में 8 लाख रुपए में अपने शेयर बेचे थे. जिसके बाद स्टार्टअप के जरिए उन्होंने जितना पैसा कमाया, उसे भी इन्वेस्ट करते रहे और करोड़ों के मालिक बन गए. साल 2020 से 2021 के बीच में संकर्ष की कंपनी सावर्ट ने कुल 40 लाख रुपए की कमाई की थी. आज संकर्ष की यह फिनटेक स्टार्टअप लोगों को स्टॉक मार्केटिंग, म्यूचुअल फंडिंग और बॉन्ड में निवेश करना सीखा रही है और उनकी मदद कर रही है.