गया(GAYA):आजकल लोग अपने आस-पास मौजूद लोगों से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए दूर बैठे अनजान लोगों से बात करने के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया की दोस्ती खतरनाक भी साबित होती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसे सुलझाने मे दो जिला की पुलिस परेशान रही.
इंस्टाग्राम की दोस्ती युवकों को पड़ी भारी
दरअसल इंस्टाग्राम पर कातिल हसीना के चक्कर में बिहार के गया जिले का एक युवक पटना में अपहरण का शिकार हो गया. और इंस्टाग्राम की दोस्ती के बदले युवक के परिजनों से फिरौती की रकम मांगी जाने लगी. लेकिन जब बात पुलिस तक पहुंची, तो बंटी और बबली की ऐसी जोड़ी सामने आई. जो सिर्फ लूटती ही नहीं, बल्कि जान भी लेती है.
गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो हो गया अपहरण
वहीं जब पुलिस को इसकी भनक लगी, तो एसटीएफ और गया पुलिस ने मिलकर इस मामले का खुलासा किया. और पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल गया के बेलागंज का रहनेवाले ऋषभ की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक लड़की से हुई. ऋषभ पटना में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करता है. उस लड़की से बातचीत करते करते दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि अब तक दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी थी.
पुलिस ने मामले में 3 को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में इंजीनियरिंग कॉलेज से डिप्लोमा का कोर्स कर रहा ऋषभ अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने के लिए पटना आया. अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात होते ही अपने दोस्तों को उसने वापस भेज दिया. अगले दिन शनिवार को उसके पिता के मोबाइल फोन पर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. दो दिनों के पड़ताल के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने अगवा युवक को पटना के बेउर थाना इलाके बरामद कर लिया. वहीं घटना मे शामिल तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार भी किया. हालांकि अभी उस कातिल हसीना की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस को उसके सुराग मिल गए है. इस घटना का मास्टर माइंड पटना का एक जिम संचालक है. जिसे गिरफ्तार किया गया है.
ये गैंग पहले भी दे चुका है कई घटनाओं को अंजाम
जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमे प्रीतम कुमार, रौशन कुमार, शुभम कुमार और अदिति वर्मा शामिल है. अदिति को ही इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर युवकों को फंसाती थी. उसके बाद युवकों को अगवा किया जाता था. अब तक की जानकारी मे सामने आया है कि पहले भी इसी तरह से इनलोगों ने कई घटनाओं घटना को अंजाम दिया है.