पटना(PATNA): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आलोचना करने वाले लोग बहुत हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कि उनको चाहने वाले लोग या पसंद करने वाले लोगों की कोई कमी है. जब से योगी आदित्यनाथ जी यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं. तब से लोगों में उनकी काफी लोकप्रियता बढ़ी है. पूरे देश के लोग उनको बहुत पसंद करते हैं. जिस तरीके से यूपी में पहले के मुकाबले अब आपराधिक घटनाओं में कमी आई है. उसको देखते हुए अब बिहार में भी योगी मॉडल को लागू करने की लोग मांग कर रहे हैं.
पोस्टर के जरिए योगी मॉडल लागू करने की मांग
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है. पोस्टर के जरिए बिहार की राजधानी पटना में भी योगी मॉडल की मांग उठ रही है. जहां पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगाकर समाजसेवी कृष्ण कुमार कल्लू की ओर से योगी मॉडल लाने कि बिहार में मांग की जा रही है.
अपराधियों पर गोलियों की बौछार चाहिए- कृष्ण कुमार कल्लू
इस पोस्टर पर एक स्लोगन लिखा है. जिसमे बिहार को अपराध मुक्त बनाने की मांग करते हुए कुछ बातें लिखी गई है. समाजसेवी कृष्ण कुमार कल्लू की ओर से योगी मॉडल लाने कि बिहार में मांग की जा रही है. बिहार में योगी का अवतार चाहिए, अपराधियों से हिसाब चाहिए, बदले में अपराधियों पर गोलियों की बौछार चाहिए, हमें तो योगी मॉडल वाला बिहार चाहिए. इस पोस्टर में योगी आदित्यनाथ को बुलडोडर बाबा के नाम से संबोधित किया गया है.
योगी आदित्यनाथ को अगले पीएम के रूप में लोग देखते हैं
इन सब बातों को यदि किनारा किया कर दिया जाए तो भी पूरे देश में योगी आदित्यनाथ को अगले पीएम के रूप में लोग देखते हैं. जिस तरीके से उनकी सख्त के साथ भावुक और संवेदनशील छवि है. उनकी लोकप्रियता यूपी से निकलकर पूरे देश में बढ़ रही है. इसलिए पूरे देश में से लोग यूपी योगी आदित्यनाथ को पसंद करते हैं. हमारे देश में सभी राज्य के सीएम हैं. लेकिन योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता किसी राज्य तक सीमित नहीं है. इनको पूरे देश में लोग पसंद करते हैं