टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर दनियावां थाना क्षेत्र के पीर बढ़ौना गांव का एक वीडियो वाइरल हो रहा है. जिसमे एक फकीर बाबा की जमकर पिटाई की जा रही है. ये मामला सोमवार का बताया जा रहा है. बता दें कि इनपर बच्चा चोरी का आरोप है. जिसे लेकर दो फकीर को गांव की महिलाओं ने पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर डाला. बताया जा रहा है कि दोनों फ़क़ीर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस घटना कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों फकीर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई. जहां पुलिस इस मामले की पूरी तरह जांच कर रही है.
थानाध्यक्ष ने बताई सच्चाई
इन लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि यह लोग घूम घूम कर शरण लेते हैं और मांग कर खाते हैं .यह लोग विदेशिया नाच पार्टी में भी काम करते हैं. जगह-जगह ये लोग टेंट लगाकर रहते हैं .फिलहाल इनलोगों ने नगरनौसा में टेंट लगाया हुआ है .इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि दरअसल कुछ बच्चे इन दोनों को देखकर डर गए थे और चिल्लाने लगे थे. जिसके बाद महिलाएं बाहर आई और उग्र हो गई और इनकी पिटाई करने लगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं ने कानून को हाथ में लिया है ,बड़े अधिकारी का जो भी आदेश होगा उसके अनुसार महिलाओं पर कार्रवाई की जाएगी.