जहानाबाद(JEHANABAD): बिहार के जहानाबाद में अस्पताल मोड़ के पास उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एक महिला ने निजी क्लीनिक एक कंपाउंडर पर छेड़खानी का आरोप लगाकर रोना-धोना शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि वह जांच कराने क्लीनिक में पहुंचे थी. वहां मौजूद कंपाउंडर ने अंदर चलने को कहा, जब वह अंदर गई तो कंपाउंडर उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. जिसके बाद महिला ने फोन कर अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन का अस्पताल पहुंचने से पहेल ही आरोपी कंपाउंडर मौके से फरार हो गया.
लोगों द्वारा किया गया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच और आरोपी कंपाउंडर की तल्लाशी करने लगे. जिसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा शुरू हो गया. हंगामा देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची औऱ मामला शांत कराने में जुट गई. जिसके बाद महिला और उसके परिजनों द्वारा थाने में कंपाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वार कंपाउंडर की तलाशी की जा रही है. थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि आरोपी कंपाउंडर की गिरफ्तारी के बाद ही सारी बात का खुलाशा हो सकेगा. साथ ही अस्पताल के डॉक्टर से जब इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने ने बताया की उन्हें इस मामले में कुछ जानकारी नहीं है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वार एहतियाती कदम उठाए हैं, क्लीनिक पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही आरोपी कंपाउंडर की खोजबीन की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले की सच्चाई का पता चल सकेगा.