छपरा (CHAPRA) : बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को छपरा पहुंचे. जहां भरत मिलाप समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां तेज प्रताप यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उन्होंने धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के कार्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया. ये कार्यालय छपरा के भरत मिलन चौक के पास है. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में बड़ा संकेत दिया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद तेज प्रताप यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया. इस बीच तेज प्रताप यादव ने बांसुरी बजाकर लोगों को मनोरंजन भी किया.
चुनाव में अपने झंडे को करना है बुलंद
इस दौरान मीडिया से बात करते तेज प्रताप यादव ने कहा कि आने वाले समय में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 और 2025 के चुनाव में अपने झंडे को बुलंद करना है, जिसके लिए हमलोग लगातार कार्य कर रहे हैं. इस सवाल पर कि सारण लालू यादव की कर्मभूमि रही है. तेज प्रताप यादव क्या छपरा से चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, "मैं तो अभी मंत्री हूं. समय आने पर जरूर फाइट किया जाएगा. पब्लिक की डिमांड होगी तो अच्छे-अच्छे नेता उभर जाते हैं.
सारण लोकसभा सीट के बारे में जान लें ये बात
बिहार का सारण लोकसभा सीट लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि रही है. जहां 2014 में राबड़ी देवी की सारण लोकसभा सीट से करारी हार हुई थी. 2019 में चंद्रिका राय को भी इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त इस सीट से राजीव प्रताप रूडी जीत गए थे. यहां से कई बार लालू प्रसाद यादव सांसद केंद्र सरकार में रेल मंत्री भी रहे.