पटना(PATNA): दिल्ली से पटना पहुंचे ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने पशुपति पारस की पार्टी पर एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होने कहा है कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में अब टूट होने जा रही है. पशुपति कुमार पारस के कई सांसद और कार्यकर्ता हमारे संपर्क में है.
पढ़ें पशुपति पारस पर खगड़िया सांसद ने क्या कहा
खगड़िया सांसद से जब पूछा गया कि पशुपति पारस ने 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बात करने का तभी औचित्य है, जब कोई व्यक्ति बिहार और बिहारी के बारे में सोचे. जब व्यक्तिगत हित के लिए कुछ लोगों ने पार्टी तोड़ने का काम किया तो उस पर क्या टीका टिप्पणी करें.
पढ़ें लालू प्रसाद यादव पर राजेश वर्मा ने क्या कहा
वहीं जब राजेश वर्मा से पूछा गया कि कल दोनों राज्यों की विधानसभा सीटों के चुनाव के नतीजे आनेवाले हैं, जिस पर लालू प्रसाद यादव ने बयान दिया है कि एनडीए बुरी तरह हारेगी.लालू यादव के इस बयान पर राजेश वर्मा ने कहा कि वह हमारे अभिभावक है. उन पर हम क्या बोलें, लेकिन 24 घंटे के बाद रिजल्ट आ रहा है. आप ही देख लीजिएगा कि एनडीए दोनों राज्यों में किस तरह से प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है. साथ ही साथ बिहार के चार सीटों पर भी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कल आनेवाले हैं यहां भी एनडीए चारों सीटों पर अपना विजय परचम लहराएगी.